जब कभी भी केंद्र की यूपीए-2 सरकार पर मुसीबत का सैलाब आया समाजवादी पार्टी प्रमुख मुलायम सिंह यादव ने ही उसकी नैया को पार लगाया. हर बार यूपीए सरकार को मुसीबत से निकालने वाले मुलायम सिंह यादव की ओर से वरिष्ठ बीजेपी नेता लाल कृष्ण आडवाणी की तारीफ करने के मुद्दे से कांग्रेस ने पल्ला झाड़ लिया.
मुलायम ने आडवाणी की तारीफ की. इससे पहले सपा महासचिव राम गोपाल यादव भी पिछले दिनों बीजेपी नेता एवं पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी की सराहना कर चुके हैं. राम गोपाल यादव ने कहा था कि वाजपेयी के काम करने का तरीका बहुत बढ़िया था.
कांग्रेस प्रवक्ता राशिद अल्वी ने संवाददाताओं से कहा, ‘हम कुछ नहीं कहना चाहते. यह उनकी पार्टी की सोच हो सकती है, कांग्रेस की नहीं. क्या कोई किसी को बयान देने से रोक सकता है?’ यह सवाल किए जाने पर कि क्या सपा प्रमुख द्वारा आडवाणी की तारीफ अजीब नहीं लगती और इससे उस पार्टी का झुकाव बीजेपी की तरफ नहीं लगता, इस पर अल्वी ने यह कहते हुए कोई टिप्पणी करने से इंकार कर दिया कि बेहतर हो यदि ऐसे सवाल सपा से किए जाएं.
अल्वी की यह टिप्पणी ऐसे समय में आयी जब मुलायम ने लखनऊ में एक कार्यक्रम के दौरान अपने बेटे अखिलेश यादव की अगुवाई वाली उत्तर प्रदेश सरकार की आलोचना के दौरान आडवाणी की तारीफ की.
मुलायम ने कहा, ‘आडवाणी साहब कहते हैं कि उत्तर प्रदेश बहुत बुरी स्थिति में है और यहां भ्रष्टाचार चरम पर है. जब आडवाणी जैसे नेता ऐसी बात कहें तो लगता है मुझे स्थिति की समीक्षा करनी होगी. वह कभी झूठ नहीं बोलते. जैसा कि मैंने कई दफा कहा है कि वह हमेशा सच बोलते हैं. मैं जाऊंगा और फिर उनसे मिलूंगा.’