सोनिया गांधी ने जयपुर में चल रहे कांग्रेस के चिंतन शिविर में कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए कहा कि यह कांग्रेस के लिए आत्मचिंता का मौका है. उन्होंने कहा कि ऐसा हमें इसलिए करना पड़ेगा क्योंकि राजनीतिक, आर्थिक और सामाजिक तौर पर कांग्रेस से देश की जनता की उम्मीदें बढ़ रही है. उन्होंने कहा कि जमीन पानी के मुद्दों पर गंभीर होना होगा.
इस चिंतन शिविर के शुरू होने से कुछ घंटे पहले पार्टी के वरिष्ठ नेता दिग्विजय सिंह ने कहा कि 2014 में होने वाले चुनाव राहुल गांधी की अगुवाई में लड़ेंगे. साथ ही दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस पार्टी को नरेंद्र मोदी या गडकरी से कोई खतरा नहीं है.
पत्रकारों के सवालों का जवाब देते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा कि कांग्रेस हमेशा से ही युवाओं को मौका देती रही है और आगे भी देगी.
इससे पहले नरेंद्र मोदी के बीजेपी की ओर से प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार होने के दावे को मजबूती मिलने को कम आंकते हुए दिग्विजय सिंह ने कहा था कि मुख्यमंत्री को भीतर ही बड़े दुश्मन का सामना करना पड़ेगा और यह उनकी पार्टी तथा राजग नेताओं के लिए दुविधा है.
दिग्विजय ने मुख्यमंत्री और राहुल गांधी के बीच किसी तरह की तुलना को खारिज कर दिया था. उन्होंने कहा था कि मोदी के विपरीत कांग्रेस नेता का पूरे देश में व्यापक प्रभाव है. मोदी का प्रभाव गुजरात तक सीमित है.