प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने मंगलवार को देश की जनता को संबोधित किया. अपने संबोधन में उन्होंने कोरोना वायरस और लॉकडाउन में छूट पर विस्तार से बात की. हालांकि कयास लगाए जा रहे थे कि प्रधानमंत्री मोदी के संबोधन में भारत-चीन तनाव पर भी कुछ बातें होंगी, लेकिन ऐसा नहीं हुआ. चीन का जिक्र न होने पर कांग्रेस ने प्रधानमंत्री पर निशाना साधा और कहा कि चीन की आलोचना करने वाली बात भूल जाएं, अपने राष्ट्रीय संबोधन में इसका जिक्र करने से भी डरते हैं. कांग्रेस ने यह भी कहा कि प्रधानमंत्री मोदी का संबोधन कोई सरकारी अधिसूचना हो सकती थी.
कांग्रेस ने अपने ट्विटर हैंडल पर एक तस्वीर भी लगाई जिसमें चीन के बारे में लिखा गया है. तस्वीर पर लिखा है, चीन भारत की सीमा में 423 मीटर तक घुसपैठ कर गया. कांग्रेस के मुताबिक, 25 जून तक भारतीय सीमा में चीन के 16 टेंट और टरपॉलिन हैं. चीन का एक बड़ा शेल्टर है, साथ ही तकरीबन 14 गाड़ियां हैं. कांग्रेस ने पूछा है कि क्या प्रधानमंत्री इसे नकार सकते हैं? कांग्रेस ने यह भी कहा कि भारत को ऐसे नेता की जरूरत है जो असफलता को स्वीकार करे और उसमें सुधार की गुंजाइश बची हो. ऐसे नेता की जरूरत नहीं है जो परेशानियों को दरकिनार करे और उस पर बात करने से बचे.
Another national address that could have been a Govt notification.#StopBhaashanTakeAction
— Congress (@INCIndia) June 30, 2020
इसी के साथ कांग्रेस ने यह भी कहा कि जानकर खुशी हुई कि प्रधानमंत्री ने कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी के आग्रह पर गौर किया है जिसमें गरीबों को मुफ्त अनाज देने की योजना को आगे बढ़ाने की मांग की गई थी.
Forget condemning China, the PM is too afraid to even talk about it in his national address. #StopBhaashanTakeAction pic.twitter.com/2uxbczGirr
— Congress (@INCIndia) June 30, 2020
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के संबोधन से पहले कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष राहुल गांधी ने चीन से तनाव और पेट्रोल की बढ़ती कीमतों को लेकर मोदी सरकार को घेरा. राहुल गांधी ने पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर कहा कि पिछले तीन महीने में 22 बार दाम बढ़ाए गए हैं. वहीं, चीन को लेकर कांग्रेस नेता ने कहा कि पीएम मोदी बताएं कि चीन की फौज को वो कब और कैसे देश से निकालेंगे.
राहुल गांधी ने ट्विटर पर एक वीडियो साझा किया. पेट्रोल और डीजल के दामों को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि पिछले तीन महीने में 22 बार दाम बढ़ाए गए हैं. पिछले तीन महीनों में कोरोना ने देश की अर्थव्यवस्था को नुकसान पहुंचाया. सबसे ज्यादा नुकसान गरीबों को हुआ. राहुल गांधी ने कहा कि हमने सुझाव दिया था कि न्याय योजना जैसी योजना लागू करिए. हर परिवार के अकाउंट में 7 हजार रुपये डालिए लेकिन सरकार ने सुझाव नहीं माने. वहीं, चीन को लेकर राहुल गांधी ने कहा कि हम जानते हैं कि चीन देश में चार जगह अंदर बैठा है. आप बताइए चीन की फौज को कब और कैसे निकालेंगे.