समाजवादी पार्टी (सपा) के राष्ट्रीय महासचिव आजम खां ने मुसलमानों की बदहाली के लिये कांग्रेस को जिम्मेदार ठहराते हुए कहा कि प्रदेश में चार दशक से ज्यादा वक्त तक शासन करने वाली इस पार्टी ने सत्ता सुख के बदले मुसलमानों को दंगा, फसाद और बेरोजगारी ही दी.
देखें कैसे आजम खां ने दिया था कश्मीर पर विवादित बयान
खां ने हुसैनगंज विधानसभा क्षेत्र से सपा प्रत्याशी राफे राना के समर्थन में आयोजित जनसभा में कहा कि कांग्रेस ने मुसलमानों को गुमराह कर लम्बे वक्त तक देश और प्रदेश में सत्ता का सुख तो भोगा, लेकिन उसके बदले उसने मुस्लिमों को दंगा, फसाद और बेरोजगारी दी. यही वजह है कि आजादी के 64 साल बाद भी मुसलमान शिक्षा, स्वास्थ्य, रोटी, कपड़ा और मकान की समस्याओं से जूझ रहा है.
उन्होंने आरोप लगाते हुए कहा कि देश का बंटवार कराने के साथ राष्ट्रपिता महात्मा गांधी की हत्या कराने में भी कांग्रेस की संलिप्तता रही है.
सपा नेता ने गम्भीर आरोप लगाते हुए कहा कि कांग्रेस ने जिस तरह भारत और पाकिस्तान के रूप में दो मुल्क बनवाए, उसी तरह वह उत्तर प्रदेश का भी बंटवारा कराना चाहती है.
उन्होंने कहा कि प्रदेश में सामाजिक समरसता कायम करने तथा मुसलमानों को रोजी-रोटी, शिक्षा, स्वास्थ्य सम्बन्धी सुविधाएं मुहैया कराने के साथ-साथ किसानों, नौजवानों, छात्रों, अधिवक्ताओं तथा समाज के सभी तबकों को सुरक्षा मुहैया कराने की गारंटी देने वाली मतदाताओं को आगामी विधानसभा चुनाव में सपा प्रत्याशियों को विजयी बनाना चाहिये.