scorecardresearch
 

आर्थिक सुस्ती पर राहुल गांधी का निशाना- PM-FM को पता ही नहीं क्या करना है

देश की खस्ताहाल अर्थव्यवस्था पर कांग्रेस की ओर से मोदी सरकार पर लगातार हमला जारी है. पार्टी नेता प्रियंका गांधी वाड्रा तो सरकार पर हमलावर हैं ही, साथ में राहुल गांधी भी निशाना साधते रहे हैं. ट्वीट के जरिए राहुल ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा है.

Advertisement
X
राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा (फाइल-PTI)
राहुल गांधी ने फिर से मोदी सरकार पर निशाना साधा (फाइल-PTI)

  • मोदी और उनकी टीम ने अर्थव्यवस्था को बदल दियाः राहुल गांधी
  • 'आज निवेशक निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा है'

अर्थव्यवस्था के हालात को लेकर कांग्रेस के पूर्व अध्यक्ष और सांसद राहुल गांधी ने एक बार फिर मोदी सरकार पर निशाना साधा. ट्विटर पर राहुल गांधी ने लिखा कि मोदी और उनके आर्थिक सलाहकारों की ड्रीम टीम ने अर्थव्यवस्था को सचमुच बदल दिया है. और आज प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पता नहीं है कि आगे करना क्या है.

राहुल गांधी ने अपने ट्वीट में कहा कि पहले जीडीपी 7.5 फीसदी और महंगाई दर 3.5 फीसदी थी. अब जीडीपी 3.5 फीसदी और महंगाई दर 7.5 फीसदी हो गई है. प्रधानमंत्री और वित्त मंत्री को पता नहीं है कि आगे क्या करना है.

twt_012920111241.png

जयपुर रैली में भी बरसे राहुल गांधी

इससे पहले मंगलवार को जयपुर में आयोजित युवा आक्रोश रैली में कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने मोदी सरकार पर बेरोजगारी मामले पर जमकर निशाना साधा.

Advertisement

कांग्रेस नेता राहुल गांधी ने कहा कि आज निवेशक भारत में निवेश करने से डरते हैं, क्योंकि यहां पर हिंसा है. हिंदुस्तान की सरकार देश में हिंसा फैला रही है, ऐसे में निवेश क्यों करें.

इसे भी पढ़ें---- ‘झूठ धरती पर आए तो मोदीजी से हाथ जोड़ बोलेगा- आप हमारे सीनियर हैं’

वर्तमान माहौल पर टिप्पणी करते हुए उन्होंने आगे कहा कि नरेंद्र मोदी ने हिंदुस्तान की भाईचारे वाली छवि को तोड़ दिया, पहले लोग कहते थे कि पाकिस्तान में हिंसा का माहौल है. पाकिस्तान को लेकर हिंसा वाला और भारत को प्यार वाला देश कहते थे, लेकिन मोदी ने इस इमेज को बर्बाद कर दिया. बाकी दुनिया में हिंदुस्तान को रेप कैपिटल कहा जाता है.

इसे भी पढ़ें---- अनुराग ठाकुर को ओवैसी का चैलेंज, कहा- जहां बुलाओ,आने को तैयार,मारो मुझे गोली

जयपुर में राहुल ने कहा कि देश के हालात क्या हैं इसे हर युवा जानता है, हर देश के पास कोई ना कोई पूंजी होती है, भारत की सबसे बड़ी पूंजी उनके युवा हैं. हथियारों से हम अमेरिका का मुकाबला नहीं कर सकते लेकिन हमारे पास दुनिया के सबसे होशियार युवा हैं.

Advertisement
Advertisement