कांग्रेस की अंतरिम अध्यक्ष अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी की ओडिशा इकाई को लेकर कार्रवाई की है. उन्होंने कई पदाधिकारियों की नियुक्ति निरस्त कर दी हैं. सोनिया गांधी ने लोकसभा और विधानसभा चुनाव के लिए गठित समितियां भंग कर दी हैं.
हालांकि, प्रदेश अध्यक्ष और कार्यकारी अध्यक्ष अपने पदों पर बने रहेंगे. पार्टी के संगठन महासचिव के सी वेणुगोपाल की ओर से जारी बयान के मुताबिक यह निर्णय तत्काल प्रभाव से लागू होगा.
कांग्रेस पार्टी के लिए सोमवार का दिन महत्वपूर्ण फैसलों का दिन रहा. सोनिया गांधी ने इससे पहले झारखंड में आगामी विधानसभा चुनाव से ठीक पहले स्क्रीनिंग कमेटी का गठन का भी ऐलान किया. इसका अध्यक्ष टीएस सिंहदेव को बनाया है. वहीं पूर्व मंत्री आरपीएन सिंह, सलीम अहमद कमेटी के सदस्य होंगे.
Congress President has dissolved the Odisha Pradesh Congress Committee (PCC) office bearers and all other committees constituted for recently held Assembly and Lok Sabha Elections with immediate effect. The President and Working Presidents of Odisha PCC shall remain unchanged. pic.twitter.com/4I51BR7Yiy
— ANI (@ANI) August 26, 2019
कांग्रेस ने इससे पहले महाराष्ट्र कांग्रेस में भी बड़ा बदलाव किया था. कांग्रेस नेता और पूर्व सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया को महाराष्ट्र विधानसभा चुनाव के लिए स्क्रीनिंग कमेटी का अध्यक्ष बनाया गया था. स्क्रीनिंग कमेटी विधानसभा चुनाव के लिए उम्मीदवारों का चयन करेगी.