scorecardresearch
 

सोनिया गांधी सर गंगाराम में भर्ती, रुटीन चेकअप के लिए पहुंचीं अस्पताल

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती हुई हैं. वह वहां रुटीन चेकअप के लिए गई हैं. इससे पहले दिन में सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ मंथन किया था.

Advertisement
X
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल-पीटीआई)
कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी (फाइल-पीटीआई)

  • आज शाम 7 बजे अस्पताल में हुई भर्ती
  • दिन में पार्टी सांसदों के साथ की थी बैठक

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी को दिल्ली के सर गंगाराम अस्पताल में भर्ती कराया गया है. वह वहां रुटीन चेकअप के लिए गई हैं.

सर गंगाराम अस्पताल के चेयरमैन डॉक्टर डीएस राना ने सोनिया गांधी का हेल्थ बुलेटिन जारी करते हुए बताया कि कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी आज शाम 7 बजे अस्पताल में भर्ती हुई हैं. वह यहां रुटीन चेकअप और स्वास्थ्य से जुड़ी जांच के सिलसिले में भर्ती हुई हैं. उनकी स्थिति स्थिर है.

सोनिया गांधी को अस्पताल में डिपार्टमेंट ऑफ चेस्ट एंड रेस्पिरेटरी मेडिसिन विभाग के अध्यक्षा डॉक्टर अरुप कुमार बसु और उनकी टीम की देखरेख में भर्ती कराया गया है. कांग्रेस का कहना है कि वह रुटीन चेकअप के लिए अस्पताल में भर्ती हुई हैं.

Advertisement

राजनीतिक हालात पर किया मंथन

इससे पहले देश में जारी कोरोना संकट और राजनीतिक हालात के मसले पर आज गुरुवार को कांग्रेस की अहम बैठक हुई जिसमें पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी ने पार्टी के राज्यसभा सांसदों के साथ मंथन किया. इस बैठक में पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह भी शामिल हुए थे.

इसे भी पढ़ें --- सोनिया-मनमोहन ने की राज्यसभा सांसदों से बात, कोरोना और राजनीतिक हालात पर चर्चा

कांग्रेस की ओर से इस बैठक का आयोजन वर्चुअल तरीके से किया गया, जिसमें सोनिया गांधी ने अलग-अलग राज्यों से चुने गए राज्यसभा सांसदों से चर्चा की. कोरोना संकट, राजनीतिक माहौल को लेकर चर्चा की गई. कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी, पूर्व प्रधानमंत्री मनमोहन सिंह ने सांसदों को संबोधित भी किया.

कांग्रेस अध्यक्ष सोनिया गांधी की अगुवाई में ये बैठक इसलिए भी अहम रहा, क्योंकि जल्द ही बतौर कार्यकारी अध्यक्ष उनका कार्यकाल खत्म होने वाला है. 10 अगस्त को कार्यकाल खत्म होना है और उससे पहले कांग्रेस को चुनाव आयोग में अपने नए अध्यक्ष का नाम बताना होगा. ऐसे में हर किसी की नज़रें इसी बात पर हैं कि क्या राहुल गांधी फिर से पार्टी की कमान संभालेंगे.

Advertisement
Advertisement