कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया ने शनिवार को कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी से दिल्ली में मुलाकात की. कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव को लेकर कांग्रेस की अहम बैठक हुई, जिसमें कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी समेत पार्टी के अन्य वरिष्ठ नेता शामिल हुए. दिल्ली पहुंचे कर्नाटक के सीएम ने कहा कि बीजेपी के पास ध्रुवीकरण के अलावा कोई एजेंडा नहीं है.
कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी अगले महीने कर्नाटक के दौरे पर जाएंगे. पार्टी अध्यक्ष 10 से 12 फरवरी तक राज्य के दौरे पर रहेंगे.
विकास पर आधारित होगा कांग्रेस का अभियान
बैठक के बाद वरिष्ठ कांग्रेस नेता ऑस्कर फर्नांडिज ने बताया कि कांग्रेस का चुनावी अभियान कर्नाटक के विकास और शांतिपूर्ण माहौल पर आधारित होगा. फर्नांडिज ने कहा कि हम लोगों को बताएंगे कर्नाटक की बेहतरी के लिए कांग्रेस ने क्या-क्या किया है.
कर्नाटक चुनाव की तैयारी में कांग्रेस-BJP
कर्नाटक में आगामी विधानसभा चुनाव के मद्देनजर कांग्रेस और बीजेपी दोनों ने कमर कस ली है. बीजेपी जहां कर्नाटक में भी जीत दर्ज कर कांग्रेस मुक्त भारत का सपना पूरा करना चाह रही है, वहीं कांग्रेस किसी भी कीमत पर कर्नाटक पर अपनी पकड़ ढीली नहीं होने देना चाहती.
राहुल के आवास पर बैठक
कर्नाटक चुनाव में अपनी रणनीति पर विचार के लिए कांग्रेस ने शनिवार को अहम बैठक बुलाई. कांग्रेस अध्यक्ष राहुल गांधी ने तमाम वरिष्ठ नेताओं संग कर्नाटक कांग्रेस की चुनावी योजना तैयार की. कांग्रेस की ये बैठक राहुल गांधी के आवास पर सुबह 11 बजे से शुरू हुई. कर्नाटक के मुख्यमंत्री सिद्धारमैया भी राहुल गांधी से मिलने दिल्ली पहुंचे.
Senior Congress leaders from Karnataka arrive at Congress President Rahul Gandhi's residence in #Delhi; Karnataka Chief Minister Siddaramaiah also present pic.twitter.com/ZTGPFaODZ0
— ANI (@ANI) 13 January 2018
इसी महीने कर्नाटक पहुंचेंगे पीएम मोदी
बीजेपी कर्नाटक की सियासी जंग को फतह करने के लिए पूरी ताकत के साथ उतर चुकी है. सिद्धारमैया के नेतृत्व वाली कांग्रेस सरकार के खिलाफ बीजेपी की परिवर्तन यात्रा चल रही है. इसी महीने पीएम नरेंद्र मोदी भी मिशन कर्नाटक पर पहुंचेंगे.
प्रधानमंत्री परिवर्तन यात्रा के समापन के मौके पर वो एक बड़ी जनसभा को संबोधित करेंगे. कर्नाटक में बीजेपी और कांग्रेस के बीच हिंदुत्व पर दांव भी जारी है. हिंदू नेताओं की हत्या के खिलाफ बीजेपी राज्य में उग्र है और कांग्रेस सरकार के खिलाफ पक्षपात का आरोप लगा रही है.