कांग्रेस नेता शशि थरूर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की तारीफ करके फंस गए हैं. कांग्रेस की केरल इकाई आज उन पर अनुशासनात्मक कार्रवाई के बारे में फैसला करने के लिए बैठक करेगी.
पीएम नरेंद्र मोदी के 'स्वच्छ भारत अभियान' का न्योता स्वीकारने के बाद से सांसद थरूर राज्य इकाई के निशाने पर हैं. दूसरी ओर दिल्ली स्थित पार्टी आलाकमान थरूर पर कार्रवाई करने को लेकर असमंजस में है.
केरल कांग्रेस के प्रमुख वीएम सुधीरन ने बताया कि शशि थरूर की टिप्पणियों के संबंध में वह पार्टी आलाकमान को रिपोर्ट भेजेगी. उन्होंने कहा कि शशि थरूर लगातार पीएम नरेंद्र मोदी की तारीफ कर रहे हैं और उनके काम करने का यह तरीका स्वीकार नहीं किया जा सकता.
सुधीरन ने कहा कि केरल एकमात्र राज्य है, जिसने बीजेपी को पूरी तरह नकार दिया है. उन्होंने कहा कि थरूर को पार्टी कार्यकर्ताओं की भावनाओं का खयाल रखना चाहिए.