दो मंत्रियों के इस्तीफे के बाद आज रविवार को कांग्रेस कोर ग्रुप करेगी मीटिंग होगी. यह मीटिंग शाम में प्रधानमंत्री आवास पर तय की गई है. इसमें पार्टी के कई बड़े चेहरों के मौजूद रहने की संभावना है.
'प्रधानमंत्री का घेराव' करेगा बीजेपी का युवा मोर्चा
भारतीय जनता युवा मोर्चा की तरफ से आज एक विरोध प्रदर्शन रैली निकालकर प्रधानमंत्री से इस्तीफा मांगा जाएगा. प्रधानमंत्री का घेराव के नाम से इस कार्यक्रम की अगुवाई मोर्चा के अध्यक्ष अनुराग ठाकुर करेंगे.
कोलकाता भिड़ेगा बैंगलोर से, राजस्थान की टक्कर चेन्नई से
आज टी20 लीग 6 में पहला मुकाबला कोलकाता और बैंगलोर में रांची में होगा. दूसरा मैच राजस्थान और चेन्नई के बीच होगा. राहुल द्रविड़ और महेंद्र सिंह धोनी आमने-सामने होंगे.
पाकिस्तान आम चुनाव के परिणाम
पाकिस्तान में आम चुनावों के बाद गिनती जारी है. रविवार शाम तक परिणाम पूरी तरह साफ होने की संभावना है. फिलहाल रुझानों और अभी तक के परिणाम के आधार पर नवाज शरीफ की पार्टी पाकिस्तान मुस्लिम लीग (नवाज) ने परचम लहरा दिया है. वह सबसे बड़ी पार्टी बनकर उभरी है.