scorecardresearch
 

मल्लिकार्जुन खड़गे और उनके बेटे को धमकी भरा फोन, राज्यसभा चुनाव पर धमकाया

प्रियंक ने पत्र में कहा है कि 7 तारीख की आधी रात एक शख्स ने फोन कर राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनाप-शनाप बातें कीं. प्रियंक को यह फोन अनजान नंबर से आया था.

Advertisement
X
कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार हैं मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)
कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार हैं मल्लिकार्जुन खड़गे (फाइल फोटो)

  • कांग्रेस से राज्यसभा उम्मीदवार हैं मल्लिकार्जुन खड़गे
  • प्रियंक खड़गे उनके बेटे हैं और कांग्रेस विधायक भी

कर्नाटक से कांग्रेस विधायक और वरिष्ठ नेता मल्लिकार्जुन खड़गे के बेटे प्रियंक खड़गे ने पुलिस महानिदेशक (डीजीपी) को पत्र लिखकर शिकायत की है कि एक शख्स ने फोन कर उन्हें धमकी दी है. प्रियंक ने पत्र में कहा कि 7 तारीख की आधी रात एक शख्स ने फोन कर राज्यसभा चुनाव लड़ने को लेकर अनाप-शनाप बातें कीं. प्रियंक को यह फोन अनजान नंबर से आया था.

कर्नाटक में राज्यसभा चुनावों को लेकर कांग्रेस ने अपने उम्मीदवार के नाम की घोषणा कर दी है. कांग्रेस ने कर्नाटक से अपने वरिष्ठ चेहरे मल्लिकार्जुन खड़गे को राज्यसभा भेजने का फैसला लिया है. खड़गे की उम्मीदवारी पर पार्टी प्रमुख सोनिया गांधी ने मुहर लगाई है.

ये भी पढ़ें: कर्नाटकः राज्यसभा चुनाव के लिए देवगौड़ा ने किया नामांकन, कांग्रेस करेगी सपोर्ट

Advertisement

इस बारे में मीडिया से बात करते हुए कांग्रेस नेता मल्लिकार्जुन खड़गे ने कहा कि पार्टी हाई कमान ने इस बारे में फैसला लिया है. मैं ऐसे फैसले लेने के लिए अधिकृत नहीं हूं. मैं सोनिया गांधी और राहुल गांधी का आभारी हूं कि उन्होंने मुझे नॉमिनेट किया है इसके साथ ही मैं स्थानीय नेताओं का भी आभार व्यक्त करता हूं जिन्होंने मेरा समर्थन किया. खड़गे ने कहा, मुझे उम्मीद है कि हर कोई मेरी सेवा को पहचानता है जो मैंने 48 वर्षों में एक विधायक, एक संसद सदस्य और एक मंत्री के रूप में किया है. उन्होंने मुझे एक बार फिर सेवा करने का अवसर दिया है.

Advertisement
Advertisement