कांग्रेस के उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने शुक्रवार को पार्टी को देश के डीएनए की तरह बताते हुए कार्यकर्ताओं से इसे मजबूती प्रदान करने का आह्वान किया.
पार्टी के नेताओं और कार्यकर्ताओं के साथ बंद कमरे में हुई बैठक में राहुल ने अपने विचार व्यक्त किए. 19 जनवरी को पार्टी में नंबर 2 की हैसियत मिलने के बाद राहुल की यह पहली मुंबई यात्रा है.
दादर स्थित तिलक भवन में पार्टी कार्यकर्ताओं को संबोधित करते हुए राहुल ने कहा कि कांग्रेस देश के डीएनए की तरह है. मैं सभी पार्टी सदस्यों से पार्टी को मजबूती प्रदान करने के उपाय अमल में लाने की अपील करता हूं.
बाद में उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मैं यहां हमारी पार्टी (कर्यकताओं) के साथ बातचीत करने आया हूं, बहुत अच्छी चर्चा हुई.