विदेश मंत्री एस एम कृष्णा ने कहा कि वियना में सिख समूहों के बीच टकराव दुर्भाग्यपूर्ण और व्यथित करने वाला है. उन्होंने कहा कि वह आस्ट्रियाई प्रशासन से संपर्क बनाए हुए हैं.
कृष्णा ने कहा कि हम यह सुनिश्चित करने के लिए दृढ़ प्रतिज्ञ हैं कि वियना में हुई अविवेकपूर्ण और निरर्थक घटना के षड्यंत्रकारियों के खिलाफ उचित कानूनी कार्रवाई की जाए.
उल्लेखनीय है कि विदेश मंत्री एसएम कृष्णा का विदेश मंत्री के रुप में आज पहला दिन है.