scorecardresearch
 

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को सशर्त जमानत

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को मंगलवार को मैसूर की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी. उन्हें मैसूर में सांप्रदायिक दंगे के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और यहां बेलगाम जेल में रखा गया था.

Advertisement
X

श्रीराम सेना प्रमुख प्रमोद मुतालिक को मंगलवार को मैसूर की एक अदालत ने सशर्त जमानत दे दी. उन्हें मैसूर में सांप्रदायिक दंगे के दौरान भड़काऊ भाषण देने के आरोप में गिरफ्तार किया गया था और यहां बेलगाम जेल में रखा गया था.

सेना के स्थानीय कार्यकर्ता सूर्यनारायण ने मुतालिक की ओर से 10000 रुपये की जमानत और इतनी ही राशि का मुचलका भरा. प्रथम न्यायिक मजिस्ट्रेट अदालत ने उनकी सशर्त जमानत का आदेश दिया.

इससे पहले, लोक अभियोजक ने मुतालिक को जमानत दिए जाने का इस आधार पर विरोध किया कि हाल में मैसूर के उदयगिरी उपनगर में शांति बहाल हुई है और मुतालिक जैसे नेताओं द्वारा दिया गया कोई भी भड़काऊ भाषण हालात को बिगाड़ सकता है. मुतालिक को गत शुक्रवार को गिरफ्तार किया गया था.

Advertisement
Advertisement