धार्मिक भावनाओं को चोट पहुंचाने के आरोप में गोवा के एक हिंदू संगठन ने हाल ही में प्रदर्शित बहुचर्चित फिल्म 'स्लमडॉग मिलियनेयर' के निर्माताओं के खिलाफ गुरुवार को मारगो, पणजी और मापुसा के पुलिस स्टेशनों में शिकायत दर्ज करवाई है.
संगठन ने आरोप लगाया है कि फिल्म में कथित तौर पर हिंदू देवता राम को गलत रूप में पेश किया गया है. संगठन ने यह फिल्म के प्रदर्शन पर प्रतिबंध लगाने की मांग की है.
संगठन ने फिल्म निर्माता क्रिश्चियन कोलसोन, पटकथा लेखक सिमॉन, निर्देशक डैनी बॉएल, सह निर्देशक लवनीन टंडन और क्यू एंड ए पुस्तक के लेखक विकास स्वरूप को मुख्य अभियुक्त बनाया है.