scorecardresearch
 

कांग्रेस की बैठक में न तो सोनिया गांधी, न ही राहुल!

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता पर सवाल उठे. अब पार्टी के भीतर 'कम्यूनिकेशन गैप' की स्थि‍ति पैदा हो गई है.

Advertisement
X

लोकसभा चुनाव में कांग्रेस को मिली करारी हार के बाद पार्टी के भीतर विवाद थमने का नाम नहीं ले रहा है. हार के बाद कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी की योग्यता पर सवाल उठे. अब पार्टी के भीतर 'कम्यूनिकेशन गैप' की स्थि‍ति पैदा हो गई है.

ताजा विवाद पार्टी की एक बैठक से जुड़ा है जिसमें संवादहीनता का बड़ा मामला सामने आया. इस बैठक में न तो पार्टी अध्यक्ष सोनिया गांधी शामिल हुईं, न ही उपाध्यक्ष राहुल गांधी.

दरअसल, आज कांग्रेस की संसदीय मामलों की समिति की बैठक होनी थी. बैठक में श‍िरकत करने के लिए सोनिया गांधी को सुबह साढ़े नौ बजे का वक्त दिया गया था जबकि बाकी सदस्यों को 10 बजे का समय दिया गया था.

लेकिन, सोनिया गांधी को 10 बजे राष्ट्रपति भवन जाना था और यह उनका पूर्व निर्धारित कार्यक्रम था. इसलिए वो बैठक की अध्यक्षता नहीं कर पाईं. वहीं, राहुल गांधी अमेठी के दौरे पर हैं. इसलिए वो भी इस बैठक में शामिल नहीं हो पाए.

सवाल उठते हैं कि क्या पार्टी के नेताओं को सोनिया और राहुल के कार्यक्रमों की जानकारी नहीं है और कोई बैठक उनके बिना कैसे आयोजित की जा सकती है?

Advertisement
Advertisement