scorecardresearch
 

एमटीएनएल की 3जी सेवा की कमर्शियल लांचिंग आज

एमटीएनएल दिल्ली में गुरुवार को अपनी थ्री जी सर्विसेज विधिवत लांच करने जा रहा है. इस सर्विस का नाम रखा गया है 'जादू'.

Advertisement
X

एमटीएनएल दिल्ली में गुरुवार को अपनी थ्री जी सर्विसेज विधिवत लांच करने जा रहा है. इस सर्विस का नाम रखा गया है 'जादू'.

इसके बाद एमटीएनएल के उपभोक्ता चाहें तो अपने सेलफोन पर लाइव टीवी का मज़ा उठाएं, हाईस्पीड इंटरनेट सर्फ़िंग करें, मज़ेदार गेम खेलें और सबसे ख़ास चीज़, वीडियो टेलीफोनी. यानी फोन पर बात करते हुए सामने वाले का वीडियो भी देंखें.

लांचिंग के साथ ही ये भी साफ़ हो जाएगा कि 3जी सर्विस पाने के लिए जेब कितनी हल्की करनी होगी. 3जी का सॉफ्ट लॉंच एमटीएनएल पहले ही कर चुका है गुरुवार को इसकी कमर्शियल लांचिग होनी है.

Advertisement
Advertisement