मध्य प्रदेश के मुख्यमंत्री शिवराज चौहान को लोगों ने अपने खून से तौला और इस मौके पर मुख्यमंत्री भी खुश नजर आए.
मध्यप्रदेश के करीब 23 हजार पंचायतकर्मियों ने मिलकर ब्लड डोनेट किया और फिर लगे हाथों इस खून से मुख्यमंत्री को तौल डाला. कई दर्जन खून भरी बोतलों के बराबर वजन निकला मुख्यमंत्री साहब का. शिवराज सिंह चौहान भी इतना प्यार देखकर काफी खुश नजर आए.
इस मौके पर मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान ने कहा कि इस खून को ब्लड बैंक में जमा किया जाएगा, जिससे गरीबों की मदद की जा सकेगी.
मध्य प्रदेश के पंचायतकर्मियों ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान को इस मौके पर गाय और बछड़ा भी भेंट किया. दरअसल शिवराज सिंह चौहान ने पंचायतकर्मियों की सालों से जारी मांगे मान ली हैं. जिसके बाद खुशी में झूम उठे पंचायतकर्मियों ने मुख्यमंत्री साहब का स्वागत कुछ इसी ढंग से करना मुनासिब समझा.