मध्य कश्मीर के बडगाम जिले में बादल फटने से शुक्रवार शाम एक व्यक्ति की मौत हो गयी. बडगाम के उपायुक्त अल्ताफ अहमद मीर ने बताया, ‘बडगाम के दूधपटरी पर्यटन स्थल के पास छांज में शुक्रवार शाम बादल फटने की घटना हुई. एक व्यक्ति की मौत हुई है.’
राहत टीमें पहुंची
उन्होंने बताया कि मृतक की अभी तक पहचान नहीं हो पायी है. मीर ने कहा, ‘हमारी टीमें वहां पहुंच गयी हैं और स्थिति का जायजा ले रही हैं. अधिक जानकारी मिलने का इंतजार किया जा रहा है.’