जम्मू-कश्मीर में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल से माहौल गरमा गया है. श्रीनगर के लाल चौक इलाके में शनिवार को पुलिस और प्रदर्शनकारियों के बीच जोरदार झड़प हुई. छठे वेतन आयोग के एरियर की मांग के लिए सड़क पर उतरे कर्मचारियों में से 20 को पुलिस ने गिरफ्तार कर लिया.
सरकार ने कर्मचारियों के विरोध को रोकने के लिए उनपर एस्मा लगा दिया है. इस बीच, जम्मू इलाके में सरकारी कर्मचारियों की हड़ताल ने आम आदमी के लिए मुसीबतें पैदा करनी शुरू कर दी हैं.
राज्य के चार लाख से भी ज्यादा कर्मचारी हड़ताल पर हैं. हड़ताल के चलते अस्पताल और नगर पालिका जैसी जरूरी सेवाओं पर असर दिखने लगा है.
सरकारी स्कूल कॉलेज बंद होने से बच्चों की पढ़ाई लिखाई पर भी असर पड़ रहा है.