दुनिया भर में जारी आर्थिक मंदी की मार झेल रहे अमेरिका के सबसे बड़े बैंक सिटीग्रुप ने 53,000 कर्मचारियों की और छटनी की घोषणा की है. सिटीग्रुप इस साल पहले ही लगभग 23,000 लोगों को बाहर निकाल चुका है. ताजा छंटनी के बाद अब यह संख्या बढ़कर 75 हजार से अधिक हो जाएगी.
ताजा कटौती के बाद दुनिया भर में इस बैंक के कुल 3,00,000 कर्मचारी बच जाएंगे. हालांकि बैंक ने इस पर कोई प्रतिक्रिया नहीं जताई है. खबरों के मुताबिक, नौकरियों में कटौती के तहत बैंक के सीईओ विक्रम पंडित का मकसद बैंक को मुनाफे की तरफ ले जाना और इसके शेयरों को गिरने से बचाना है.