नगालैंड के फेक जिले में आपदा प्रबंधन दल के चार सदस्य उस समय बाल-बाल बच गए जब उनका पवन हंस हेलीकॉप्टर मेलूरी हेलीपैड पर दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया.
नगालैंड राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण के एक अधिकारी ने बताया कि केंद्रीय गृह मंत्रालय (आपदा प्रबंधन शाखा) के संयुक्त सचिव की अगुवाई वाले आपदा प्रबंधन दल ने सुबह करीब सात बजे कोहिमा हेलीपैड से उड़ान भरी थी. कोहिमा से तकरीबन 163 किलोमीटर की दूरी पर मेलूरी में हेलीकॉप्टर तकनीकी कारणों से दुर्घटनाग्रस्त होकर गिर गया.
उन्होंने बताया कि पायलट और सभी चार यात्रियों को मामूली चोटें आई हैं. दल के सदस्यों में दो राष्ट्रीय आपदा प्रबंधन शाखा से हैं, जबकि दो अन्य लोग राज्य आपदा प्रबंधन प्राधिकरण से हैं. दुर्घटना में हेलीकॉप्टर आंशिक रूप से क्षतिग्रस्त हो गया. सभी घायलों को बचाव दल के सदस्य कोहिमा के नगा अस्पताल में भर्ती किया गया है. केंद्रीय अधिकारी मेलूरी उप मंडल के अंतर्गत एक आपदा के आकलन के लिए राज्य में हैं.
-इनपुट भाषा से