अगर आपका मूड खराब है, तो मोटापे की चिंता छोड़ ढेर सारे चिप्स खा डालिए. एक नए शोध में दावा किया गया है कि चिप्स व्यक्ति को शांत और खुश बना कर उसके मूड को सुधारने में मददगार साबित होते हैं.
पोटैटो काउंसिल और बरमिंघम की एस्टन यूनिवर्सिटी द्वारा संयुक्त तौर पर किए शोध में 60 लोगों को पहले पांच मिनट की एक फिल्म दिखाई गई. फिल्म दूसरे विश्व युद्ध के बाद हिरोशिमा पर गिराए परमाणु बम से जुड़ी थी. फिल्म के बाद आधे लोगों को दिमाग को दूसरी ओर लगाने के लिए पत्रिका दी गई, जबकि आधे लोगों को एक प्लेट चिप्स खाने को दिए गए.
सभी लोगों को फिल्म के तुरंत बाद और खाने तथा पढ़ने की प्रक्रिया पूरी करने के बाद एक प्रश्नावली भरने को भी कहा गया. एस्टन यूनिवर्सिटी के माइक ग्रीन ने कहा ‘‘आंकड़ों ने प्रदर्शित किया कि चिप्स खाने के बाद शोध में शामिल लोगों को पत्रिका पढ़ने वाले लोगों की तुलना में अच्छा महसूस हुआ.’’