scorecardresearch
 

नरेंद्र मोदी के लिए बर्थ डे गिफ्ट लेकर आ रहे हैं चीन के प्रेसीडेंट शी चिनपिंग

चीन भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिश्ते मदबूत करने के लिए प्रयत्नशील है और इस दिशा में उसने पहल करनी शुरू कर दी है. वह पीएम मोदी के जन्म दिन पर अहमदाबाद में रहना चाहते हैं. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए वह चीन से नरेन्द्र मोदी के लिए उपहार भी लेकर आ रहे हैं.

Advertisement
X
चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग
चीन के राष्ट्रपति शी चिनपिंग

चीन भारत के नए प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी से रिश्ते मदबूत करने के लिए प्रयत्नशील है और इस दिशा में उसने पहल करनी शुरू कर दी है. वहां के प्रेसीडेंट शी जिनपिंग अब अपना भारत दौरा निर्धारित समय से एक दिन पहले शुरू करने वाले हैं. वह पीएम मोदी के जन्म दिन पर अहमदाबाद में रहना चाहते हैं. इस अवसर को यादगार बनाने के लिए वह चीन से नरेन्द्र मोदी के लिए उपहार भी लेकर आ रहे हैं. यह खबर इकोनॉमिक टाइम्स ने दी है.

अखबार के मुताबिक अब चीनी राष्ट्रपति शी जिनपिंग 17 सितंबर को सीधे अहमदाबाद पहुंचेंगे. उसी दिन प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी का जन्मदिन है. उस दिन नरेन्द्र मोदी 64 साल के हो जाएंगे. बताया जाता है कि वह अपने साथ मोदी के लिए व्यक्तिगत गिफ्ट तो ला ही रहे हैं लेकिन साथ में भारत के लिए कई तरह के उपहार जैसे कि बुलेट ट्रेन, इंडस्ट्रियल पार्क, ट्विन सिटी प्रोजेक्ट, निवेश तथा पर्यावरण सुधार संबंधी कुछ प्रस्ताव भी लेकर आ रहे हैं.

शि जिनपिंग भारत के साथ कई क्षेत्रों में सहयोग करना चाहते हैं, इनमें ऊर्जा, फूड सिक्योरिटी, संस्कृति, पर्यटन, फिल्म वगैरह. वह भारत के कई बड़े इन्फ्रास्ट्रक्चर प्रोजेक्ट्स में हाथ बंटाना चाहते हैं.

मोदी का चीन से पुराना संबंध रहा है और वह वहां जा चुके हैं. उन्होंने अपने भाषणों में कई बार चीन का जिक्र किया है. वह चीन से दोस्ती बढ़ाना चाहते हैं और इन्फ्रास्ट्रक्चर तथा मैनुफैक्चरिंग क्षेत्र में सहयोग करना चाहते हैं.

Advertisement

शी जिनपिंग के इस दौरे से गुजरात और महाराष्ट्र को सबसे ज्यादा फायदा पहुंचेगा. इन दोनों राज्यों में काफी निवेश होने की संभावना है.

Advertisement
Advertisement