scorecardresearch
 

भारत को जवाब देने के लिए चीन की मीडिया को मिला एक भारतीय का साथ

भारत को निशाना बनाने के लिए रणनीतिकार बनी चीन की राष्ट्रवादी राज्य मीडिया ने एक नई तरकीब निकाली है. भारत पर वार करने के लिए चीन में रह रहे भारतीयों का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे ही भारतीयों में से एक हैं गौरव त्यागी जिनका कहना है कि भारत में कई गंभीर समस्याएं हैं.

Advertisement
X
चीन की नई चाल
चीन की नई चाल

भारत को निशाना बनाने के लिए रणनीतिकार बनी चीन की राष्ट्रवादी राज्य मीडिया ने एक नई तरकीब निकाली है. भारत पर वार करने के लिए चीन में रह रहे भारतीयों का सहारा लिया जा रहा है. ऐसे ही भारतीयों में से एक हैं गौरव त्यागी जिनका कहना है कि भारत में कई गंभीर समस्याएं हैं.

चीन की कम्युनिस्ट पार्टी का मुखपत्र समझे जाने वाले पीपुल्स डेली में रविवार को छपे एक लेख में गौरव ने कहा है कि 'हिंसा, बलात्कार और हत्याएं भारत में आम बात है.'

इतना ही नहीं गौरव ने इस लेक में ये भी लिखा है कि 70 साल पहले अंग्रेजों से आजादी मिल जाने के बावजूद भारत में कुपोषित बच्चों की तादाद सबसे ज्यादा है. इतना ही नहीं भारत में लोगों के पास शौचालय जैसी बुनियादी जरूरतें तक नहीं है. उन्होंने लिखा है कि 'सुबह सुबह खिड़की खोलिए और इंक्रेडिबल इंडिया में खुले में शौच करते लोगों को देखिए.'

Advertisement

गौरव यहीं नहीं रुके उन्होंने आगे लिखा कि भारत को अपना नाम बदलकर 'बैकवर्डिस्तान' रख लेना चाहिए. उन्होंने कहा कि पड़ोसी देश होने के बावजूद भारत-चीन से बहुत पीछे है. भारत में लड़कियों को अपनी पसंद से जीवनसाथी चुनने का अधिकार नहीं है. देस के कई हिस्सों में लड़कियां घूम फिर भी नहीं सकती वहां लड़कियां केवल प्रताड़ित होती हैं.

Advertisement
Advertisement