scorecardresearch
 

‘एक संतान नीति’ को अपनाता रहेगा चीन

चीन में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच आत्महत्या दर बढ़ने की खबरों के बीच एक अधिकारी ने कहा कि चीन अपनी तीन दशक पुरानी ‘एक संतान नीति’ को अपनाता रहेगा.

Advertisement
X

चीन में तेजी से बढ़ती जनसंख्या के बीच आत्महत्या दर बढ़ने की खबरों के बीच एक अधिकारी ने कहा कि चीन अपनी तीन दशक पुरानी ‘एक संतान नीति’ को अपनाता रहेगा.

राष्ट्रीय जनसंख्या और परिवार नियोजन आयोग के प्रमुख ली बिन ने कहा कि चीन आने वाले दशकों में कम जन्म दर बनाये रखने के लिए अपनी परिवार नियोजन नीति को ही अपनाएगा. उन्होंने इन अटकलों को दबा दिया कि सरकार जनता को एक से अधिक बच्चे रखने की अनुमति दे सकती है.

आधिकारिक आंकड़ों के अनुसार चीन में 1970 के बाद इस नीति के लागू होने के चलते जन्मदर घटकर छह से दो हो गयी है. चाइना डेली ने उनके हवाले से बताया, ‘ऐतिहासिक बदलाव आसानी से नहीं होते और मैं आयोग की तरफ से सभी को खासतौर पर राष्ट्रीय हित में उनके समर्थन के लिए अत्यंत आभार व्यक्त करता हूं. इसलिए हम आने वाले दशकों में भी परिवार नियोजन की नीति को अपनाते रहेंगे.’

चीन में इस नीति के चलते जनसंख्या करीब 1.3 अरब तक सीमित हो गयी है जो दुनिया में सबसे ज्यादा है. यह 2015 तक 1.5 अरब होने की उम्मीद है.

Advertisement
Advertisement