भारतीय सैनिकों पर 15 जून को घात लगा कर किए गए हमले के बाद चीन सरकार और चीनी मिलिट्री लीडरशिप ने तत्काल बयान जारी कर बीजिंग के उन दावों पर जोर दिया जिनमें वो पूरे गलवान घाटी क्षेत्र को अपना बताता है.
चीन के विदेश मंत्रालय और पीपुल्स लिबरेशन आर्मी (PLA) की पश्चिमी कमान की ओर से दिए गए अलग-अलग बयानों से पता चलता है कि चीन की कोशिश LAC के पास गलवान और श्योक नदियों के संगम वाले पूरे क्षेत्र पर कब्जे की थी.
चीनी विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता लिजियान झाओ ने ट्विटर पर लिखा- “गलवान घाटी LAC की चीन वाली दिशा में चीन-भारत सीमा के पश्चिमी सेक्शन पर स्थित है. कई वर्षों से चीनी बॉर्डर सैनिक इस क्षेत्र में पेट्रोलिंग कर रहे हैं और ड्यूटी दे रहे हैं.”
A step-by-step account of the Galwan clash
1. The Galwan Valley is located on the Chinese side of the Line of Actual Control in the west section of the China-India boundary. For many years, the Chinese border troops have been patrolling and on duty in this region.
— Lijian Zhao 赵立坚 (@zlj517) June 20, 2020
चीन के साथ बढ़ते तनाव के बीच भारत अमेरिका से खरीदेगा 500 करोड़ का हथियार
लेकिन विशेषज्ञों के मुताबिक कुछ पुराने चीनी नक्शों में असल में स्वीकार किया गया है कि घाटी का दक्षिण-पश्चिमी हिस्सा, भारतीय क्षेत्र के भीतर आता है, जो कि LAC के करीब है.
अमेरिका स्थित एम टेलर फ्रावेल चीन मामलों के प्रसिद्ध एक्सपर्ट होने के साथ MIT सिक्योरिटी स्टडीज प्रोग्राम के डायरेक्टर हैं. फ्रावेल ने पुराने चीनी नक्शों को दिखाते हुए कहा कि चीन का घाटी पर दावा गलवान और श्योक नदियों के संगम से पहले ही खत्म हो जाता है. फ्रावेल ने नक्शे के साथ ट्वीट में लिखा- "1962 के युद्ध के चीनी इतिहास से जुड़ा ये नक्शा भी दिखाता है कि चीन का गलवान घाटी पर दावा गलवान और श्योक के मिलने से कुछ पहले समाप्त हो जाता है."
These maps show China claiming almost all of the Galwan Valley, ending where the Galwan begins to flow east to west, roughly where PP14 is located. Note: I do not know if these are official maps, but they are maps published in simplified Chinese and thus presumably in the PRC. pic.twitter.com/68sjCpaOYg
— M. Taylor Fravel (@fravel) June 22, 2020
पूरी कहानी नहीं बतातीं LAC पर चीन की सैटेलाइट तस्वीरें
इंडिया टुडे की ओपन सोर्स इंटेलिजेंस (OSINT) टीम ने कुछ चीनी नक्शों की सीमाओं को गूगल अर्थ के मौजूदा बेस मैप्स पर सुपरइम्पोज किया, और पाया कि चीन के ऐतिहासिक दावे दोनों नदियों के मिलने की जगह से पहले ही खत्म हो जाते हैं. LAC के पास का क्षेत्र जहां अब अति महत्वपूर्ण पेट्रोल पाइंट स्थित है, उसे इन नक्शों में भारतीय क्षेत्र के तौर पर ऐतिहासिक मान्यता मिली हुई है.
PLA के 40 सैनिकों के मरने की खबर को चीनी विदेश मंत्रालय ने बताया गलत
इससे पहले, भारत के विदेश मंत्रालय ने भी घाटी में चीनी दावों का खंडन करने के लिए चीन की अपनी ऐतिहासिक स्थिति का हवाला दिया था. विदेश मंत्रालय के प्रवक्ता ने पिछले हफ्ते कहा, “गलवान घाटी क्षेत्र के संबंध में स्थिति ऐतिहासिक तौर पर साफ है. LAC को लेकर चीनी पक्ष के अब आगे बढ़ने की कोशिश अतिरंजित और असमर्थनीय दावों पर आधारित है जो स्वीकार्य नहीं हैं. वो अतीत में चीन की अपनी स्थिति के मुताबिक भी नहीं है.”
भारतीय और चीनी सैन्य प्रतिनिधियों ने सोमवार को बातचीत की. दोनों पक्षों में मॉडेलिटीज (तौर तरीके) लंबित रहने तक डिसेन्गेज रहने पर आम सहमति बनी.