scorecardresearch
 

मुंबई मेट्रो के लिए ट्रेनों की आपूर्ति के लिए तयार है चीन

चीन मुंबई की मेट्रो रेल परियोजना के लिए 18 अत्याधुनिक ट्रेनों की आपूर्ति के लिए तैयार है। उसे 10 करोड़ डालर के इस ठेके के तहत 12 ट्रेनों की आपूर्ति इसी साल करनी है.

Advertisement
X

चीन मुंबई की मेट्रो रेल परियोजना के लिए 18 अत्याधुनिक ट्रेनों की आपूर्ति के लिए तैयार है। उसे 10 करोड़ डालर के इस ठेके के तहत 12 ट्रेनों की आपूर्ति इसी साल करनी है.

चीन के अधिकारियों का कहना है कि ये ट्रेन पूर्वी शहर नानजिंग में बनायी जा रही हैं और ये अत्याधुनिक सुविधाओं वाली होंगी. इस तरह की पहली ट्रेन मुंबई मेट्रो वन के अधिकरियों के निरीक्षण के लिए तैयार है.

मुंबई मेट्रो वन के उपाध्यक्ष सुरजीत मदान ने सरकारी टीवी चैनल सीसीटीव से कहा कि चीन में इससे पहले स्टेनलैस स्टील कार बॉडी का काम इससे पहले नहीं हुआ था. यह बड़ी चुनौती है जिसे उन्होंने अच्छे ढंग से निपटाया है.

चीन की फर्म नानजिंग पुझेन रोलिंग स्टाक कंपनी (एनपीआरएससी) को मुंबई मेट्रो को 18 ट्रेन की आपूर्ति के लिए 10 करोड़ डालर का ठेका 1008 में दिया गया था. एनपीआरएससी के उपाध्यक्ष चाओ डेबिन ने सीसीटीवी को बताया कि ये ट्रेनें विशेष आवश्यकताओं के साथ बनाई जा रही हैं जो चीनी अभियंताओं के लिए कड़ी चुनौती है.

Advertisement

उन्होंने कहा कि तटीय शहर मुंबई के मौसम और भीड़भाड को ध्यान में रखते हुए इन ट्रेनों को वाटर प्रूफ, तथा शोर अवशोषक बनाया जा रहा है. ये ट्रेन 55 डिग्री सेल्सियस तापमान भी काम कर सकेंगी.

Advertisement
Advertisement