चिली के भूकंप पीड़ितों की ओर से किए जा रहे जबर्दस्त विरोध प्रदर्शन के मद्देनजर जलजले से तबाह हुए इस देश ने अंतरराष्ट्रीय मदद की गुहार लगायी है.
भूकंप के बाद मची अफरा-तफरी की स्थिति से निपटने के लिए प्रशासन की ओर से लगाए गए कर्फ्यू को भी राहत की बाट जोह रहे पीड़ितों ने ठेंगा दिखा दिया. रात भर जारी रहने वाले कर्फ्यू को तोड़ने के आरोपित 160 लोगों को पुलिस ने गिरफ्तार किया है.
चिली के दूसरे सबसे बड़े शहर और भूकंप से सबसे ज्यादा प्रभावित हुए शहरी इलाके कॉंसेप्शियन में पुलिस के साथ सेना भी तैनात कर दी गयी है. इस बीच, शनिवार को आए 8.8 की तीव्रता वाले जलजले और उससे पैदा हुई सूनामी में मरने वालों की तादाद 711 तक पहुंच गयी है.
इस महीने की 11 तारीख को चिली के अगले राष्ट्रपति का पद संभालने वाले सेबेस्टियन पिनेरा ने कहा कि भूकंप से पैदा हुए हालात बदतर हैं, जिसकी उम्मीद कतई नहीं थी.