चिली में जबर्दस्त आग की वजह से वाल परायसो शहर पर राख और धुंए का गुबार छाया है. शहर में छह अलग अलग जगह आग लगी. कईं घर इस आग में खाक हो चुके हैं, जबकि सैकड़ों लोगों को अपना घरबार छोड़ना पड़ा है.