पिछले दिनों नक्सली हिंसा में आयी तेजी और सुरक्षाबलों द्वारा कई प्रमुख नक्सली नेताओं को मारे जाने के बाद केन्द्रीय गृह मंत्री और गृह सचिव की सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गयी है.
सूत्रों ने बताया कि नक्सलियों की ओर से गृह मंत्री पी चिदंबरम और गृह सचिव जी के पिल्लै को खतरे के मद्देनजर उनकी सुरक्षा और मजबूत की गयी है.
यह पूछने पर कि क्या हाल ही में पाकिस्तान के विदेश मंत्री द्वारा पिल्लै को निशाने पर लिये जाने और उसके बाद के घटनाक्रम के मद्देनजर सुरक्षा व्यवस्था कडी की गयी है, सूत्रों ने कहा कि ऐसी कोई बात नहीं है. वामपंथी उग्रवादियों की ओर से बढे हुए खतरे के मद्देनजर सुरक्षा कडी की गयी है.
यह पूछने पर कि सुरक्षा का स्तर अब कौन सा किया गया है और कितने सुरक्षाकर्मी गृह मंत्री एवं गृह सचिव की सुरक्षा में तैनात किये गये हैं, सूत्रों ने और कोई ब्यौरा देने से इंकार किया.