scorecardresearch
 

मुंबई के सवाल पर ठाकरे से भिड़े चिदंबरम

मुंबई पर हक की लड़ाई में जुटे ठाकरे परिवार को अब गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने चुनौती दी है. गृहमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि मुंबई सबकी है और उस पर सिर्फ एक प्रांत या समुदाय के लोगों का हक जताना सही नहीं है.

Advertisement
X

मुंबई पर हक की लड़ाई में जुटे ठाकरे परिवार को अब गृहमंत्री पी. चिदंबरम ने चुनौती दी है. गृहमंत्री ने साफ-साफ कहा है कि मुंबई के बारे में शिवसेना की थीसिस सरकार को मंजूर नहीं है. मुंबई सबकी है और उस पर सिर्फ एक प्रांत या समुदाय के लोगों का हक जताना सही नहीं है.

चिदंबरम ने बाला साहेब ठाकरे को चुनौती देते हुए कहा है कि अगर ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी खिलाड़ी मुंबई आते हैं तो उनके मैचों की सुरक्षा सरकार की जिम्मेदारी है और सरकार मेहमान खिलाड़ियों को पूरी सुरक्षा देगी. इससे पहले बाल ठाकरे ने सामना में लेख लिखकर धमकी दी थी कि शिवसेना ऑस्ट्रेलियाई और पाकिस्तानी खिलाड़ियों को मुंबई में नहीं खेलने देगी.

शिवसेना प्रमुख बाल ठाकरे ने मुखपत्र सामना के संपादकीय में शाहरुख खान पर 26 नवंबर 2008 के मुंबई हमलों के शहीदों का अपमान करने का आरोप लगाया था. बाल ठाकरे ने किंग खान पर वार करते हुए लिखा था कि उन्हें कसाब को अपनी टीम का कप्तान और अफजल गुरु को उप-कप्तान बना लेना चाहिए.

इससे पहले शिवसेना के कार्यकारी अध्यक्ष उद्धव ठाकरे ने शाहरुख के बारे में कहा था कि वो इतनी बड़ी हस्ती नहीं कि उनके बारे में कुछ कहा जाए. उद्धव के मुताबिक शाहरुख को सुरक्षा देने से पहले सरकार को मुंबईवासियों को सुरक्षा देनी चाहिए ताकि दोबारा 26/11 जैसे हमले ना हो सकें. गौरतलब है कि शाहरुख के य़े कहने पर कि आईपीएल में पाक खिलाड़ियों को भी लिया जाना चाहिए था, शिवसेना भड़की हुई है.

Advertisement
Advertisement