छत्तीसगढ़ के बीजापुर ज़िले में नक्सली हमले में 7 सीआरपीएफ जवानों की मौत हो गई है. सीआरपीएफ के अधिकारी के मुताबिक हमले के बाद हुई गोलीबारी में एक हमलावर भी मारा गया.
मारे गए जवान 170 बटालियन के थे जो बीआरओ के अधिकारियों की सुरक्षा के लिए तैनात थे. हमला दिन के डेढ़ बजे बीजापुर ज़िले के मोडुकपाल और कोंगुपल्ली क्षेत्र के बीच हुआ. हमले के बाद पूरे इलाके को खाली करवा लिया गया है और हमलावरों की खोज की जा रही है.