scorecardresearch
 

चेन्नई इमारत हादसा: मृतकों की संख्या 60 हुई

चेन्नई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 60 पहुंच गई है. बीते शनिवार को यहां एक निर्माणाधीन 11 मंजिला गिर गई थी. तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी ने बताया, बचाव कार्य पूरी गति से जारी है. मलबे से 27 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है.

Advertisement
X
चेन्नई इमारत हादसा
चेन्नई इमारत हादसा

चेन्नई इमारत हादसे में मृतकों की संख्या 60 पहुंच गई है. बीते शनिवार को यहां एक निर्माणाधीन 11 मंजिला गिर गई थी. तमिलनाडु सरकार के एक वरिष्ठ राजस्व अधिकारी ने बताया, बचाव कार्य पूरी गति से जारी है. मलबे से 27 लोगों को जिंदा बाहर निकाला गया है.

शनिवार को दुर्घटना के बाद से अब तक कुल 80 जिंदा या मृत लोगों को बचावकर्मियों ने इमारत के मलबे से बाहर निकाला है. उन्होंने कहा कि 20-25 लोगों के अभी भी मलबे में दबे होने की आशंका है.

मुख्यमंत्री ने किया जांच आयोग का गठन
तमिलनाडु की मुख्यमंत्री जे जयललिता ने उपनगर पोरूर के निकट हुए इमारत हादसे की जांच के लिए न्यायमूर्ति (सेवानिवृत्त) आर रघुपति की अध्यक्षता में एक सदस्यीय आयोग के गठन का आदेश दिया है. उन्होंने कहा कि न्यायमूर्ति रघुपति आयोग निर्माणाधीन 11 मंजिला इमारत के गिरने के वजहों की जांच करेंगे.

उन्होंने कहा, आयोग देखेगा कि किन चीजों को नजरंदाज किया गया जिसके कारण ऐसा हादसा हुआ और कई श्रमिकों की मौत हो गयी तथा कई अन्य घायल हो गए. यह तय किया जाएगा कि कौन इसके लिए जिम्मेदार है. मुख्यमंत्री ने कहा कि ऐसे हादसों को रोकने के लिए आयोग एहतियाती उपाय भी सुझाएगा. उन्होंने कहा कि आयोग की रिपोर्ट के आधार पर उनकी सरकार आगे कदम उठाएगी. जयललिता ने कहा कि घायल लोगों को बेहतर चिकित्सा सुविधाएं दी जा रही है.

Advertisement
Advertisement