हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपिंदर सिंह हुड्डा ने कहा कि इनेलो के प्रमुख ओमप्रकाश चौटाला को शिक्षक भर्ती घोटाला मामले में सजा मिलने के बाद विपक्ष के नेता पद से इस्तीफा दे दिना चाहिए.
राज्य विधानसभा में एक चर्चा के दौरान हुड्डा ने कहा, ‘यह उनके (चौटाला) उपर छोड़ दिया जाना चाहिए कि वह विपक्ष के नेता बने रहेंगे या नहीं. नैतिकता के आधार पर उन्हें इस्तीफा दे देना चाहिए.’ हुड्डा ने कांग्रेस के विधायक संपत सिंह द्वारा मामले को लेकर सार्वजनिक जीवन में शुचिता और ईमानदारी पर सदन में पेश किए गए प्रस्ताव पर चर्चा के दौरान यह बातें कहीं.