scorecardresearch
 

भविष्य निधि अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश

एक निजी फर्म के लिए अनुकूल रिपोर्ट तैयार करने के लिए डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दो अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया है.

Advertisement
X

 एक निजी फर्म के लिए अनुकूल रिपोर्ट तैयार करने के लिए डेढ़ लाख रूपये की रिश्वत लेने के मामले में रंगे हाथ पकड़े गए कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दो अधिकारियों के खिलाफ केन्द्रीय अन्वेषण ब्यूरो ने आज सीबीआई की विशेष अदालत में आरोप पत्र पेश किया है.

सीबीआई सूत्रों ने बताया कि आरोपियों ने इस फर्म के लिए कर्मचारी भविष्य निधि की अनुकूल रिपोर्ट तैयार करने के लिए फर्म से दो लाख रूपये की रिश्वत मांगी थी. इस रिपोर्ट को इस फर्म को भारत हैवी इलेक्ट्रिकल्स लिमिटेड (बीएचईएल) की भोपाल ईकाई में प्रस्तुत करना था.

उन्होंने कहा कि फर्म ने इन अधिकारियों द्वारा रिश्वत मांगने को लेकर सीबीआई में शिकायत दर्ज कराई, जिसके बाद फर्म का आरोपियों से डेढ़ लाख रूपये में मामला तय हुआ और सीबीआई ने इसी वर्ष 17 मई को जाल बिछाकर कर्मचारी भविष्य निधि संगठन के दोनों अधिकारियों को रंगे हाथ धर दबोचा था.

सूत्रों ने बताया कि मामले की जांच पूरी करने के बाद सीबीआई ने विशेष अदालत में आज दोनों अधिकारियों के खिलाफ आरोप पत्र पेश कर दिया है.

Advertisement
Advertisement