नौकरानी के साथ बलात्कार के आरोपों का सामना कर रहे बॉलीवुड अभिनेता शाइनी आहूजा पर दिवाली के बाद आरोप तय कर दिए जाएंगे.
मामले की सुनवाई कर रही सत्र अदालत ने मुकदमे की अगली तारीख छह नवंबर को तय की है. आहूजा के वकील श्रीकांत शिवाडे ने पिछली तारीख पर अदालत को बताया था कि बंबई उच्च न्यायालय ने शाइनी पर आरोप तय करने पर रोक लगायी है क्योंकि आहूजा ने मामले से जुड़ी मेडिकल और फोरेंसिक रिपोर्ट प्राप्त करने के लिए याचिका दायर की है.
शिवाडे का दावा है कि शाइनी और पीड़िता के मेडिकल रिपोर्ट मेल नहीं खाते.