scorecardresearch
 

दिल्ली को हरा चार्जर्स सेमीफाइनल में पहुंची

डेक्कन चार्जर्स के 145 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी और इसी के साथ चार्जर्स ने यह मैच 11 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. एंड्रयू सायमंड्स को उनके शानदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

Advertisement
X

डेक्कन चार्जर्स के 145 रनों का पीछा करने उतरी दिल्ली डेयरडेविल्स ने 20 ओवरों में सात विकेट के नुकसान पर 134 रन ही बना सकी और इसी के साथ चार्जर्स ने यह मैच 11 रनों से जीतकर सेमीफाइनल में पहुंच गई. एंड्रयू सायमंड्स को उनके शानदार बल्लेबाजी और कसी हुई गेंदबाजी के लिए ‘मैन ऑफ द मैच’ का पुरस्कार दिया गया.

दिल्ली की पारी का मुख्य आकर्षण रहे पॉल कॉलिंगवुड. कॉलिंगवुड ने 42 गेंदों में 51 रन बनाए लेकिन दिल्ली को जीत नहीं दिला सके. दिल्ली की पारी में मिथुन मनहास, पॉल कालिंगवुड, आशीष नेहरा और दिलशान को छोड़ कोई भी बल्लेबाज दहाई का आंकड़ा पार नहीं कर सका. नेहरा ने आउट हुए बिना 16 गेंद में 22 रन ठोंके.

डेक्कन की जीत में इसके गेंदबाजों ने बहुत ही अहम योगदान दिया. प्रज्ञान ओझा (4-0-16-2-4.00) और हरमीत सिंह (4-0-41-2-10.25) ने दो-दो विकेट चटकाए जबकि वास (4-0-19-1-4.75) और मार्श (2-0-19-1-9.50) ने एक-एक विकेट लिया. एंड्रयू सायमंड्स ने हालांकि कोई विकेट नहीं लिया लेकिन उन्होंने अपने दो ओवरों में केवल 8 रन ही दिए.

{mospagebreak}पहले बल्लेबाजी करते हुए डेक्कन चार्जर्स ने 20 ओवर में 7 विकेट के नुकसान पर 145 रन बनाए.

डेक्कन चार्जर्स की ओर से एंड्रयू सायमंड्स ने सर्वाधिक 54 रन बनाए. सायमंड्स के अलावा कोई भी बल्लेबाज 25 से ज्यादा रन नहीं बना सका. डेक्कन की पारी में गिली ने 10, मिश्रा ने 25, रोहित शर्मा ने 11 और मार्श ने 13 रन का योगदान दिया.

Advertisement

दिल्ली की ओर से उमेश यादव और आशीष नेहरा ने दो-दो विकेट लिए. अमित मिश्रा और पॉल कॉलिंगवुड को एक-एक विकेट मिला.

दिल्ली डेयरडेविल्स के खिलाफ डेक्कन चार्जर्स ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करने का फैसला किया.

डेक्कन चार्जर्स की टीमः
एडम गिलक्रिस्ट (कप्तान), मोनीष मिश्रा, तिरुमलासेत्थी सुमन, एंड्रयू सायमंड्स, रोहित शर्मा, मिशेल मार्श, बोदापथी सुमंथा, चमिंडा वास, प्रज्ञान ओझा, राहुल शर्मा और हरमीत सिंह

दिल्ली की टीमः
गौतम गंभीर (कप्तान), वीरेंद्र सहवाग, डेविड वार्नर, पॉल कालिंगवुड, तिलकरत्ने दिलशान, दिनेश कार्तिक, मिथुन मनहास, अमित मिश्रा, आशीष नेहरा, डर्क नेन्स और उमेश यादव

Advertisement
Advertisement