scorecardresearch
 

आरोपी अधिकारी SP सरकार की आंखों के तारे: BJP

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने सूबे की सरकार पर आरोपी अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया है कि आरोपी अधिकारी ही सरकार की आंखों के तारे बने हुए हैं.

Advertisement
X

उत्तर प्रदेश में भारतीय जनता पार्टी की प्रदेश इकाई ने सूबे की सरकार पर आरोपी अधिकारियों को संरक्षण देने का आरोप लगाया है. साथ ही भाजपा ने आरोप लगाया है कि आरोपी अधिकारी ही सरकार की आंखों के तारे बने हुए हैं.

सपा सरकार पर हमला बोलते हुए पार्टी के प्रदेश प्रवक्ता विजय बहादुर पाठक ने कहा कि नोएडा प्लॉट आवंटन मामला सपा के पिछले कार्यकाल का है. इससे जुड़े दागी अधिकारियों पर अभी भी जांच चल रही है. क्या ये दागी अधिकारी बरी हो चुके हैं और इसीलिए उन्हें तैनाती दी गयी है.

पाठक ने कहा कि सरकार इतने दांव-पेंच सिर्फ इससे जुड़े अधिकारियों को बचाने में कर रही है या फिर इससे जुड़े पर्दे के पीछे के किरदारों को बचाने के लिए कर रही है.

उन्होंने कहा कि उच्च न्यायालय की इतनी तल्ख टिप्पणी के बाद भी सरकार का इस तरह का रवैया संदेह पैदा करता है. उन्होंने सवाल उठाया कि नोएडा प्लॉट आवंटन मामले में सीबीआई अदालत से सजा पाए अधिकारियों की ताजपोशी क्यों हुई है.

पाठक ने आरोप लगाया है कि सरकार ने इन अधिकारियों के नाम पदों का करारनामा कर रखा है कि अमुक अधिकारी ही इस पद पर बैठेगा. मुख्यमंत्री से मांग करते हुए उन्होंने कहा कि सरकार को हठधर्मिता छोड़ते हुए आरोपी अधिकारियों को तुरंत महत्वपूर्ण पदों से हटाना चाहिए.

Advertisement
Advertisement