अंतरिक्ष की दुनिया में आज फिर इतिहास रचा गया है. इंडियन स्पेस रिसर्च ऑर्गनाइजेशन यानी ISRO ने सोमवार दोपहर 2.43 बजे चंद्रयान-2 लॉन्च किया. श्रीहरिकोटा के सतीश धवन स्पेस सेंटर में जब 2.43 मिनट पर चंद्रयान-2 लॉन्च हुआ तो पूरे देश की धड़कनें मानो थम-सी गई थीं. क्योंकि लॉन्चिंग के बाद कुछ मिनट काफी अहम होते हैं. इसीलिए ना सिर्फ स्पेस सेंटर में बैठे वैज्ञानिक बल्कि टीवी पर देख रहे आम आदमी की भी धड़कनें मानो बढ़ गई थीं.
33 सेकेंड के इस वीडियो में देखें आखिर वो पल कैसा था...
#WATCH: GSLVMkIII-M1 lifts-off from Sriharikota carrying #Chandrayaan2 #ISRO pic.twitter.com/X4ne8W0I3R
— ANI (@ANI) July 22, 2019
चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के बाद हर किसी की सांसें मानो थम गई थीं. क्योंकि पहले रॉकेट लॉन्च हुआ और उसके बाद बूस्टर का अलग होना शुरू हुआ और फिर रॉकेट अलग हुए. लगातार वैज्ञानिक इस पूरी गतिविधि पर अपनी नज़र बनाए हुए थे. चंद्रयान 2 की लॉन्चिंग के बाद इसरो चेयरमैन के. सिवन कुमार ने स्पेस सेंटर में ही सफल लॉन्चिंग का ऐलान किया.
जब यान से अलग हुआ रॉकेट...
WATCH: L-110 ignites and the S200 rockets separate from the main rocket. #Chandrayaan2 #ISRO pic.twitter.com/q8D85SPfG2
— ANI (@ANI) July 22, 2019
इस मिशन की सफलता के बाद देशभर से इसरो के लिए बधाई संदेश आ रहे हैं. चंद्रयान-2 की लॉन्चिंग पर मशहूर कवि कुमार विश्वास ने भी ट्वीट किया है. उन्होंने ट्वीट कर लिखा “स्वर्ग के सम्राट को जाकर ख़बर कर दो, रोज ही आकाश चढ़ते आ रहे है हम..!”❤️