इसरो प्रमुख जी. माधवन नायर ने कहा है कि भारत का चंद्रयान-1 मिशन पूरी तरह कामयाब रहा.
कामयाबी पर नासा ने भी लगाई मुहर
जी. माधवन नायर ने कहा कि चंद्रमा पर पानी के संकेत पहली बार जून माह में ही मिल गए थे. भारतीय मून मिशन चंद्रयान की कामयाबी पर नासा भी मुहर लगा चुका है. गौरतलब है कि चंद्रयान ने ही चांद पर पानी मिलने के बारे में पहली बार ठोस सबूत दुनिया के सामने रखा. नासा ने इस ऐतिहासिक खोज के लिए इसरो की पीठ भी थपथपाई, क्योंकि चांद पर पानी का पता भारतीय अंतरिक्ष यान चंद्रयान की जानकारियों से ही मिला है.