हरियाणा के पूर्व उप मुख्यमंत्री चंद्रमोहन उर्फ चांद मोहन की पत्नी फिजां ने आत्महत्या की कोशिश की है हालांकि उसकी हालत खतरे से बाहर बताई जा रही है. चंडीगढ़ में गुरुवार को फिजां ने सल्फास 33 गोलियां खाकर आत्महत्या करने की कोशिश की. फिजां को चंडीगढ़ के सेक्टर 32 स्थित अस्पताल में भर्ती कराया गया है.
घटना की सूचना मिलते ही पंजाब पुलिस अस्पताल पहुंच गई है और मामले की जांच कर रही है.
इससे पहले बुधवार को चांद मोहम्मद के अगवा होने की खबर आई थी, जिसके बाद चांद मोहम्मद ने खुद मीडिया को फोन कर बताया कि मेरा अगवा नहीं हुआ है.
उल्लेखनीय है कि हरियाणा के पूर्व मुख्यमंत्री भजनलाल के बेटे चंद्रमोहन ने हरियाणा के पूर्व सहायक महाधिवक्ता अनुराधा बाली से शादी रचाने के लिए अपना धर्म बदल लिया और इस्लाम कबूल करने के ऐलान कर दिया. अब उनका नाम चांद मोहम्मद हो गया है, जबकि अनुराधा का फिजा मोहम्मद.