केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने वित्तीय क्षेत्र में बढ़ते साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए उठाए जा रहे कदमों की समीक्षा के लिए बैठक की. इस दौरान उन्होंने कार्डों और ई-वॉलेट से हो रही सायबर धोखाधडियों पर चिंता जताई. बैठक में वित्तीय साइबर अपराधों की रोकथाम के लिए अपनाई जा रही रणनीतियों पर विस्तार से चर्चा की गई.
विभिन्न एजेंसियों के अधिकारियों ने बैठक में साइबर अपराधों के रोकथाम की जानकारी दी. इसके अलावा पुलिस, न्यायिक अधिकारियों, फॉरेंसिक वैज्ञानिकों के साथ-साथ बैंकिंग क्षेत्र के अधिकारियों के क्षमता निर्माण को सायबर अपराधों के रोकथाम के लिए महत्वपूर्ण उपाय माना गया.
बैठक में केंद्रीय गृह मंत्री ने सभी संबंधित एजेंसियों को आवश्यक कदम उठाने का निर्देश दिया और इसके साथ ही उन्होंने सभी संबंधित एजेंसियों के बीच तालमेल बैठाने पर विशेष जोर दिया. इस बैठक में केंद्रीय गृह सचिव, वित्तीय सेवा विभाग में सचिव, इलेक्ट्रॉनिक्स एवं सूचना प्रौद्योगिकी मंत्रालय में सचिव, खुफिया ब्यूरो के निदेशक, दिल्ली पुलिस के आयुक्त और राष्ट्रीय साइबर सुरक्षा समन्वयक ने भी भाग लिया.