केंद्रीय कर्मचारियों की रिटायरमेंट की उम्र में कोई बदलाव नहीं होने जा रहा है. पिछले कुछ महीनों से इस बारे में चर्चाएं थीं कि सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र में बदलाव होने जा रहा है. कहा जा रहा था कि सरकार केंद्र सरकार कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति की उम्र 60 साल से बढ़ाकर 62 साल कर सकती है. हालांकि, सरकार ने साफ कर दिया है कि रिटायरमेंट की उम्र में कोई बदलाव नहीं होगा.
केंद्र सरकार ने इस बारे में सभी अटकलों को खारिज करते हुए कहा है कि सरकारी कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बदलने का कोई प्रस्ताव नहीं है. बुधवार को लोकसभा में एक लिखित सवाल के जवाब में कार्मिक मामलों के राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने सांसद बंशीलाल महतो द्वारा पूछे गए एक सवाल के जवाब में कहा है कि केंद्रीय कर्मचारियों की सेवानिवृत्ति के आयु में बदलाव का कोई प्रस्ताव नहीं है.
कभी बढ़ाने तो कभी घटाने की अटकलें
खास बात यह है कि अटकलों के मुताबिक केंद्रीय कर्मचारियों के रिटायरमेंट की उम्र बढ़ाने के अलावा रिटायरमेंट की उम्र घटाने को लेकर भी अटकलें लगाई जा रही थीं. तब कहा जा रहा था कि सरकार लगातार बढ़ते हुए केंद्रीय कर्मचारियों के वेतन और पेंशन का बोझ घटाने के लिए रिटायरमेंट की उम्र 60 से घटाकर 58 कर सकती है. लेकिन बाद में सरकार ने इन खबरों का खंडन किया था.पिछली एनडीए सरकार ने ही बढ़ाई थी उम्र सीमा
देश में करीब 49 लाख केंद्रीय कर्मचारी हैं जिन के वेतन और भत्ते पर सरकार हर साल करीब एक लाख करोड़ रुपए खर्च करती है. 1998 में NDA सरकार ने रिटायरमेंट की उम्र 2 साल बढाई थी.
सार्क देशों के लिए एलटीए नहीं
केंद्रीय कर्मचारियों के संबंध में ही पूछे गए एक अन्य सवाल के जवाब में कार्मिक राज्य मंत्री जितेंद्र सिंह ने बताया कि सार्क देशों की यात्रा के लिए कर्मचारियों को एलटीसी देने का फैसला नहीं किया गया है. उन्होंने बताया कि सार्क देशों में यात्रा के लिए एलटीसी दिए जाने के संबंध में गहराई से विचार करने के बाद सरकार ने फिलहाल इसे नहीं लागू करने का फैसला किया है.