scorecardresearch
 

अलगाववादियों से वार्ता को केंद्र तैयार: चिदंबरम

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों से वार्ता का नया प्रयास करते हुए गृहमंत्री चिदंबरम ने कहा कि सरकार समस्या के समाधान के लिए राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों से वार्ता करेगी.

Advertisement
X

जम्मू-कश्मीर में अलगाववादियों से बातचीत का नया प्रयास करते हुए गृहमंत्री पी चिदम्बरम ने कहा कि सरकार कश्मीर समस्या के राजनीतिक समाधान के लिए बिना किसी शोर-शराबे के और शांतिपूर्ण कूटनीति के माध्यम से राज्य के सभी तरह की राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों से वार्ता करेगी.

शांतिपूर्ण कूटनीति पर आधारित होगी वार्ता
चिदम्बरम ने यहां सामाजिक एवं ढांचागत सुविधाओं के मुद्दे पर ‘‘ऑल इंडिया एडीटर्स कॉन्फ्रेंस’’ में संवाददाताओं से कहा ‘‘हमें किसी से भी बातचीत करने में कोई झिझक नहीं है.’’ उन्होंने कहा ‘‘मैं आपको आश्वासन देता हूं कि जब तक हमें एक राजनीतिक समाधान की रूपरेखा नहीं मिल जाती, तब तक यह बातचीत बिना किसी शोर-शराबे के और शांतिपूर्ण कूटनीति पर आधारित होगी. राजनीतिक समाधान की व्यापक रूपरेखा मिलने के बाद इसे समुचित समय पर सार्वजनिक कर दिया जाएगा.’’
 
वार्ता से मीडिया को दूर रखा जाएगा
बहरहाल, उन्होंने इस बारे में विस्तृत जानकारी देने से इनकार करते हुए कहा कि इस बातचीत से मीडिया को दूर रखा जायेगा. गृह मंत्री ने कहा ‘‘हम मुद्दे का सभ्‍य तरीके से समाधान तलाश करने के लिए जम्मू-कश्मीर में सभी राजनीतिक विचारधारा वाले लोगों से बातचीत करेंगे. यह काम बिना किसी शोर-शराबे के और शांतिपूर्ण कूटनीति के जरिए किया जाएगा.’

Advertisement
Advertisement