scorecardresearch
 

पुंछ में पाकिस्तानी गोलीबारी से घायल हुआ 7 साल का रियाज

सीमा पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन बुधवार को भी जारी रहा. पाकिस्‍तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसमें सात साल का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ताजा गोलीबारी ऐसे दिन हुई जब भारत ने मंगलवार को ही पड़ोसी देश के सामने गोलीबारी पर विरोध जताया था.

Advertisement
X
symbolic image
symbolic image

सीमा पर पाकिस्‍तान की ओर से सीजफायर का उल्‍लंघन बुधवार को भी जारी रहा. पाकिस्‍तानी सैनिकों ने पुंछ सेक्‍टर में नियंत्रण रेखा से सटे क्षेत्रों को निशाना बनाया, जिसमें सात साल का एक बच्‍चा गंभीर रूप से घायल हो गया. ताजा गोलीबारी ऐसे दिन हुई जब भारत ने मंगलवार को ही पड़ोसी देश के सामने गोलीबारी पर विरोध जताया था.

पुंछ के वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक शमशेर हुसैन ने कहा कि पुंछ के सौजियां सेक्टर में नियंत्रण रेखा पर बुधवार सुबह गोलीबारी हुई. उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने किरनी और शाहपुर इलाकों के अग्रिम क्षेत्रों को भी निशाना बनाया. एक पुलिस अधिकारी ने कहा कि कुइयियां गोतिरियां गांव में यूकेजी का छात्र रियाज गोलीबारी में घायल हो गया और उसे अस्पताल में भर्ती कराना पड़ा.

रक्षा प्रवक्ता ने कहा कि भारतीय सैनिकों ने भी पाकिस्तानी गोलीबारी का जवाब दिया. प्रवक्ता ने कहा, 'पुंछ जिले में नियंत्रण रेखा पर बुधवार सुबह 10 बजकर 45 मिनट पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी बंद हुई.' उन्होंने कहा कि पाकिस्तानी सैनिकों ने गोलों में 82 एमएम के मोर्टार बम दागे. सेना की ओर से कोई हताहत नहीं हुआ. हालांकि अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई गोलीबारी नहीं हुई.

Advertisement

जम्मू क्षेत्र के संभागीय आयुक्त शांत मनु ने कहा कि पाकिस्तान की ओर से बीते कुछ दिन में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर कोई गोलीबारी नहीं हुई है. हालांकि पुंछ क्षेत्र में नियंत्रण रेखा पर पाकिस्तान की ओर से गोलीबारी हुई है.

Advertisement
Advertisement