scorecardresearch
 

ENGLISH के पेपर की जांच में बदलाव करेगा CBSE

CBSE ने स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2013-14 में 12वीं क्लास के अंग्रेजी मुख्य पत्र (कोर) के मूल्यांकन में पढ़ने और सुनने के कौशल का मूल्यांकन (ASL) नहीं किया जाएगा और पूरे 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए ही रखे जाएंगे.

Advertisement
X

CBSE ने स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2013-14 में 12वीं क्लास के अंग्रेजी मुख्य पत्र (कोर) के मूल्यांकन में पढ़ने और सुनने के कौशल का मूल्यांकन (ASL) नहीं किया जाएगा और पूरे 100 अंक लिखित परीक्षा के लिए ही रखे जाएंगे.

बच्चों में रचनात्मक कौशल का विकास करने और इसे बेहतर बनाने के लिए केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड ने स्कूलों में अंग्रेजी मुख्य पत्र में पढ़ने और सुनने के कौशल का मूल्यांकन करने के साथ ही मूल्य आधारित प्रश्न देने की शुरुआत की थी. सीबीएसई के एक अधिकारी ने कहा कि बोर्ड से संबद्ध स्कूलों में शैक्षणिक सत्र 2013-14 में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी मुख्य पत्र में एएसएल और मूल्यों पर आधारित प्रश्नों के प्रारूप में बदलाव किया गया है.

जानकारी के मुताबिक, अब उच्च माध्यमिक स्तर की कक्षाओं के पाठ्यक्रम दस्तावेज 2014 में दर्ज बातों के अनुरूप 2013-14 में 12वीं कक्षा में अंग्रेजी मुख्य पत्र में औपचारिक रूप से एएसएल नहीं ली जाएगी.

बोर्ड ने इस बारे में अधिसूचना जारी की है, जिसमें कहा गया है कि 11वीं कक्षा में हालांकि शैक्षणिक सत्र 2013-14 में अंग्रेजी मुख्य पत्र में पढ़ने और सुनने के कौशल का मूल्यांकन किया जाएगा, जिसका महत्व (वेटेज) 20 फीसदी होगा.

Advertisement

बोर्ड के अनुसार, 11वीं कक्षा में अंग्रेजी मुख्य पत्र से संबंधित पढ़ने एवं सुनने के कौशल का मूल्यांकन (एएसएल) स्कूल आंतरिक तौर पर करेंगे. सीबीएसई ने कहा है कि सभी संबद्ध स्कूलों से उम्मीद की जाती है कि वे 11वीं कक्षा में बच्चों के पढ़ने व सुनने के कौशल का मूल्यांकन तय दिशा-निर्देशों के अनुरूप ही करेंगे और 2013 की परीक्षा में इसके अंकों को जोड़ेंगे.

सीबीएसई ने कहा, ‘सभी स्कूलों को सूचित किया गया है कि वे 2013-14 में 11वीं कक्षा में एएसएल आयोजित करें. 11वीं कक्षा में एएसएल 20 अंकों का होगा, जो लिखित परीक्षा के 80 अंकों में प्राप्त अंकों के साथ जोड़ा जाएगा.’

बोर्ड ने कहा, ‘स्कूलों से उम्मीद की जाती है कि वे बच्चों के पाठ पढ़ने और सुनने के कौशल का मूल्यांकन करने के दौरान छात्रों की ऑडियो रिकार्डिंग की फाइल तैयार कराएं, जिसे बोर्ड को भेजा जाए.’

बोर्ड ने सभी स्कूलों से स्कूल आधारित मूल्यांकन प्रत्येक वर्ष 15 नवंबर से 15 दिसंबर के बीच आयोजित करने को कहा है, ताकि असुविधा से बचा जा सके.

Advertisement
Advertisement