scorecardresearch
 

सीबीएसई में ग्रेडिंग सिस्‍टम लागू होगा: कपिल सिब्‍बल

छात्रों में परीक्षा के भय और तनाव को दूर करने के प्रयास के तहत सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बनाने के प्रस्ताव को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.

Advertisement
X

छात्रों में परीक्षा के भय और तनाव को दूर करने के प्रयास के तहत सीबीएसई दसवीं बोर्ड परीक्षा को वैकल्पिक बनाने के प्रस्ताव को केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड की मंजूरी मिल गई है.

राज्‍यों से 10वीं बोर्ड परीक्षा समाप्‍त करने को नहीं कहा
केंद्रीय मानव संसाधन विकास मंत्री कपिल सिब्बल ने संवाददाताओं से कहा ‘‘हमने छात्रों पर पढ़ाई के बोझ और उसके कारण तनाव को दूर करने के लिए सीबीएसई संबद्ध स्कूलों में 10वीं बोर्ड को वैकल्पिक बनाने का निर्णय किया है और केंद्रीय शिक्षा सलाहकार बोर्ड ने इसे मंजूरी दे दी है. उन्होंने स्पष्ट किया ‘‘मैंने कभी भी राज्यों में 10वीं बोर्ड परीक्षा को समाप्त करने की बात नहीं कही. हमारा राज्यों के मामलों में हस्तक्षेप करने का कोई इरादा नहीं है. राज्य अगर चाहें तो इसे लागू करें.’’

सीईई मूल्‍यांकन प्रणाली लागू होगी
उन्होंने कहा कि बोर्ड में मूल्यांकन के लिए सतत एवं समग्र मूल्यांकन प्रणाली (सीसीई) लागू की जायेगी और ग्रेडिंग व्यवस्था को अमल में लाया जायेगा. सिब्बल ने कहा ‘‘अगर कोई छात्र सीबीएसई के तहत 11वीं की पढ़ाई उसी स्कूल में जारी रखना चाहता है तो उसे 10वीं बोर्ड से छूट दी जायेगी.’’ उन्होंने कहा कि कुछ राज्यों ने सीबीएसई के अनुभव के आधार पर 10वीं बोर्ड को वैकल्पिक बनाने की बात कही है.

Advertisement
Advertisement