केंद्रीय माध्यमिक शिक्षा बोर्ड (सीबीएसई) के दिल्ली, गुवाहाटी और इलाहाबाद क्षेत्र के नतीजों का एलान किया गया है. ये नतीजे सीबीएसई की वेबसाइट पर मौजूद हैं. इसके अलावा फोन, ईमेल और एसएमएस के जरिये भी नतीजे जाने जा सकते हैं.
नतीजे का इंतजार छह लाख 99 हजार 129 परीक्षार्थियों को होगा, जिनमें चार लाख आठ हजार 367 छात्र और दो लाख 90 हजार 762 छात्राएं शामिल हैं. अकेले दिल्ली रीजन में 2 लाख 15 हजार 611 परीक्षार्थी हैं, जिनमें करीब साढ़े पंद्रह हजार विदेशी छात्र भी शामिल हैं.
सीबीएसई ने सुबह 8 बजे से मध्यरात्रि तक छात्र-छात्राओं के लिए मुफ्त सलाह का इंतजाम किया है. इसके लिए हेल्पलाइन नंबर बनाए गए हैं. आईवीआर सिस्टम का भी इंतजाम किया गया है.
सीबीएसई के चेन्नई, अजमेर और पंचकुला क्षेत्र का 12वीं बोर्ड का परिणाम 20 मई को ही घोषित कर दिया गया. बोर्ड ने परीक्षा परिणाम सुलभ कराने के लिए व्यापक प्रबंध किये हैं. इसके तहत दिल्ली के छात्र स्थानीय टेलीफोन नंबर 24357270 और दिल्ली से बाहर के छात्र 011-24357270 पर फोन कर जानकारी प्राप्त कर सकते हैं. इसके अलावा एमटीएनएल नंबर 28127030 तथा आईडिया नंबर 55456068, बीएसएनएल नंबर 57766, एयरटेल नंबर 54321202, टाटा इंडीकाम नंबर 54321223 से भी छात्र परीक्षा परिणाम के बारे में जानकारी प्राप्त कर सकते हैं.
बोर्ड ने जानकारी दी है कि परीक्षा परिणाम घोषित किये जाने की सूचना बोर्ड की आधिकारिक वेबसाइट डब्ल्यू डब्ल्यू डब्ल्यू डाट रिजल्ट्स डाट एन आई सी डाट इन पर जारी कर दी गई है.