रेल मंत्री ममता बनर्जी ने पश्चिमी मिदनापुर में शनिवार तड़के हुए ज्ञानेश्वरी एक्सप्रेस कांड के पीछे राजनीतिक षड्यंत्र होने का आरोप लगाते हुए कहा कि केन्द्र इस मामले की सीबीआई से जांच कराने पर सहमत है.
ममता ने संवाददाताओं से कहा कि हमने केन्द्रीय गृह मंत्रालय से इस घटना की सीबीआई जांच की गुजारिश की है, क्योंकि यह हादसा जंगलमहल में हुआ जहां माओवादियों के खिलाफ संयुक्त अभियान चलाया जा रहा है. हमने इस सिलसिले में पत्र पहले ही भेज दिया है और केन्द्र ने सीबीआई जांच का आदेश देने पर रजामंदी जाहिर की है.
रेलमंत्री ने किसी का नाम लिये बगैर कहा कि यह चाहे किसी की भी हरकत हो, लेकिन यह राजनीतिक षड्यंत्र है. यह घटना पश्चिम बंगाल में स्थानीय निकाय चुनाव से दो दिन पहले हुई है, लेकिन किसी के सियासी हितों को पूरा करने के लिये जिस तरह से इस घटना की साजिश रची गई, उसे देखकर मुझे बेहद बुरा महसूस हुआ.
इधर, दिल्ली में सूत्रों ने बताया कि सीबीआई 100 लोगों की मौत की वजह बनी ट्रेन दुर्घटना की जांच कर सकती है. गृह मंत्रालय मामले की जांच को सीबीआई के सुपुर्द करने के लिये रेल मंत्रालय तथा पश्चिम बंगाल सरकार के सम्पर्क में है ताकि साजिश का पर्दाफाश किया जा सके. गृह मंत्रालय के अधिकारियों का मानना है कि सीबीआई इस मामले की गहराई से जांच कर सकती है क्योंकि उसके पास ऐसा करने की पर्याप्त योग्यता तथा संसाधन मौजूद हैं.